नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिगृहीत की गई जमीन के लिए मिलने वाली धनराशि से नाखुश स्थानीय किसानों को न्याय मिलेगा.

जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि योगी ने यहां जिला प्रशासन से मुद्दे का समाधान करने के लिए कहा और आठ दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है. ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की यात्रा के दौरान किसानों के साथ चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ये निर्देश दिये.

गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने कहा," जेवर एयरपोर्ट जमीन के मामले में किसानों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक बहुत ही सकारात्मक रही. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि किसानों की सभी समस्याओं का संवाद के माध्यम से समाधान निकला जायेगा. एयरपोर्ट से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में तेजी आएगी.


विधायक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार योगी ने कहा,"मैं किसानों को आश्वासन देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा और उनकी जमीन का उचित मुआवजा उन्हें दिया जायेगा. मैं उनसे यह भी कहना चाहता हूं कि वे विपक्ष द्वारा गुमराह नहीं हो."