अयोध्या में सीएम योगी का बड़ा एलान, अब फैजाबाद जिला का नाम बदलकर अयोध्या हुआ
वहीं अपने संबोधन में दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जूंग सूक ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देती हूं. इसके साथ ही सूक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दीपोत्सव की बधाई दी.
![अयोध्या में सीएम योगी का बड़ा एलान, अब फैजाबाद जिला का नाम बदलकर अयोध्या हुआ UP: CM Yogi Adityanath renames Faizabad as Ayodhya अयोध्या में सीएम योगी का बड़ा एलान, अब फैजाबाद जिला का नाम बदलकर अयोध्या हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/06173408/5pm-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है. अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ये एलान किया. सीएम योगी ने कहा कि एक साल के बाद फिर से हम राम के पावन जन्मभूमि पर आए है. उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को पीएम मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है. अयोध्या आन, बान और शान का प्रतीक है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. पूरा देश जानता है कि अयोध्या क्या चाहता है. उन्होंने कहा कि पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से डरते थे. मैं पिछले डेढ़ साल में छह बार अयोध्या आया. हमारी सरकार ने यहां की सड़के और घाटों को चौड़ा किया. सरयू तट पर हर की पैड़ी की तरह राम की पैड़ी बनेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में दरशथ के नाम पर नया मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है.
वहीं अपने संबोधन में दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जूंग सूक ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देती हूं. इसके साथ ही सूक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दीपोत्सव की बधाई दी.
फैजाबाद के बारे में जानिए
फैजाबाद की नींव अवध के दूसरे नवाब सआदत खान ने रखी थी.
सुजा उद दौला ने फैजाबाद को अवध की राजधानी बनाया.
यूपी की राजधानी लखनऊ से 130 किलोमीटर दूर पर स्थित है फैजाबाद.
फैजाबाद जिला पवित्र नदी सरयू के निकट है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)