मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है - आज #UPCM @myogiadityanath जी ने महामहिम श्री राज्यपाल को पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की सिफारिश की.
इस फैसले पर राजभर का बयान भी आ गया है-
क्या है पूरा मामला-
आपको बता दें कि पिछले काफी वक्त से ओम प्रकाश राजभर के बयान, बीजेपी और सरकार को असहज कर रहे थे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि मायावती अच्छी प्रधानमंत्री साबित हो सकती हैं. उन्होंने गठबंधन की तारीफें की थीं और बीजेपी पर निशाना साधा था.
ओम प्रकाश राजभर जब से बीजेपी से जुड़े हैं तभी से उस पर निशाना भी साध रहे हैं. लगातार वे अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने हाल में कई ऐसे बयान दिए जिसके बाद से ये तय माना जा रहा था कि सरकार उन पर कार्रवाई कर सकती है.
राजभर ने आखिरी चरण में पूर्वांचल की तीन सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन भी दे दिया था. राजभर ने कहा था, ''मैंने 13 अप्रैल को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. यह बीजेपी को तय करना है कि वह इसे स्वीकार करे या खारिज करे. मुझे अब सरकार से कोई लेना-देना नहीं है.''
उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी चुनाव में उनकी पार्टी के नाम और झंडे का दुरुपयोग कर रही है. राजभर ने कहा था कि उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
अमित शाह ने कहा था कि या तो विलय कर लो वरना बर्बाद कर दूंगा- ओमप्रकाश राजभर
योगी के मंत्री राजभर की भविष्यवाणी- मोदी दोबारा नहीं बनेंगे पीएम, मायावती का दावा सबसे मजबूत
यूपी: ओम प्रकाश राजभर का दावा, 'दे चुका हूं योगी सरकार से इस्तीफा'
यूपी: ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'बीजेपी नेतृत्व पर गुजरातियों ने कर लिया है कब्जा'