गोरखपुर: पूर्वी यूपी को सिद्धार्थनगर और देवरिया में मेडिकल कॉलेज के रूप में नई सौगात मिलने जा रही है. मंगलवार को सिद्धार्थनगर के बाद बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देवरिया मेडिकल कॉलेज देवरहा बाबा के नाम पर होगा. मेडिकल कॉलेज 207 करोड़ की लागत से बनेगा.
देवरिया का एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज महर्षि देवराहा बाबा के नाम से जाना जाएगा. दो वर्ष में निर्माण कार्य पूरा कराते हुए साल 2021 से यहां शैक्षणिक सत्र भी शुरू कर दिया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को देवरिया के राजकीय इंटर कालेज में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 207 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के अलावा 251 करोड़ की 576 अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया.
उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 13 मेडिकल कालेज खुले. लेकिन, केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले दो साल में प्रदेश में 15 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो चुका है. इसके अलावा जौनपुर और बदाऊं में भी दो मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज जरूर खुले. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने नारे तो बहुत दिए. लेकिन, वास्तविकता क्या थी यह किसी से छुपा नहीं है. बीजेपी की सरकार जाति-मजहब का भेदभाव किए बिना वचिंतो, शोषितों और निराश्रितों के हित में काम कर रही है.
इस क्रम में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास और आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के 1 करोड़ 18 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. जो छूट गए हैं जल्द ही उन्हें भी इससे जोड़ा जाएगा. उन्होंने प्रत्येक मुसहर और वनटांगिया परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का वायदा दोहराया.
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सदर सांसद कलराज मिश्र, प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, चिकित्सा शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा राज्यमंत्री आशुतोष टंडन, बेसिक शिक्षा बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल और राज्यमंत्री पशुधन एवं मत्स्य जयप्रकाश निषाद मौजूद रहे.