लखनऊ: संसद में राहुल गांधी के पीएम नरेन्द्र मोदी के गले मिलने पर ताज़ा हमला योगी आदित्यनाथ ने किया है. यूपी के सीएम ने कहा कि उन्हें गले लगाने से पहले राहुल को दस बार सोचना होगा. लेकिन क्यों ? इस सवाल का कोई साफ़ जवाब योगी ने नहीं दिया. एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि अगर राहुल उनसे गले मिलना चाहेंगे, तो क्या वे मिलेंगे ? जवाब देते हुए योगी ने कहा कि ये सब कांग्रेस अध्यक्ष का राजनैतिक स्टंट है. इस तरह के स्टंट को वे नहीं मानते हैं.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते रहते हैं. उनके पास अपना बुद्धि विवेक नहीं है.जब कोई किसी दूसरे के दिमाग़ से काम करता है तो ऐसी ही हरकतें करता है.


अगले लोकसभा चुनाव पर भी योगी आदित्यनाथ ने मन की बात की. राहुल गांधी को विपक्ष की तरफ़ से पीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर भी सवाल हुए. योगी ने कहा कि क्या शरद पवार उन्हें अपना नेता मानेंगे ? क्या अखिलेश यादव और मायावती को राहुल का नेतृत्व स्वीकार है ? योगी ने उलटा सवाल किया कि विपक्षी गठबंधन का नेता कौन है ? पहले वे अपना नेता तो तय करें.


मॉब लिचिंग की बढ़ती घटनाओं पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भीड़ की हिंसा को तूल दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गो तस्करी की इजाज़त नहीं दी जाएगी. यूपी के सीएम ने कहा कि उनके राज में गाय और जनता दोनों की सुरक्षा उनकी ज़िम्मेदारी है.