बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त बनाना और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. योगी बुलंदशहर में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता से करने और उनका अधिकाधिक लाभ आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए.


उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज्य अभियान के अन्तर्गत जनपद बुलंदशहर के 79 ग्रामों को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी अधिकारी विशेष अभियान चलाकर गांवों में पात्रों, विशेषकर गरीबों को सरकार की लाभार्थी योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें.


मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि राशन डीलरों का सत्यापन कराया जाए और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने गेंहू क्रय केन्द्रों पर होने वाली घटतोली एवं अन्य अनिमित्ताओं की जांच समय-समय पर करने के भी निर्देश दिए.


मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने के लिए 1090 के जनपदों में व्यापक स्तर पर प्रसार एवं प्रचार किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि 181 महिला हेल्पलाइन को भी प्रभावी बनाया जाए.


उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और आम जनता से सम्मान से उनकी परेशानी सुनी जाए. उन्होंने कहा कि खुर्जा पौट्ररी उद्योग को विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि बेरोजगार नवयुवक भी इस उद्योग से जुड़ सकें.


उन्होंने सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मरीजों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने पर बल दिया.