पिछली सरकारें विकास के नाम पर जनता का पैसा हड़पती थीं- सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद में कहा कि पिछली सरकारें विकास के नाम पर जनता का पैसा हड़पती थीं. अनुपूरक बजट पर भाषण देते हुए उन्होंने अपनी सरकार के काम गिनाए और कहा कि वर्तमान सरकार निवेश के बड़े काम कर रही है.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद में कहा कि पिछली सरकारें विकास के नाम पर जनता का पैसा हड़पती थीं. अनुपूरक बजट पर भाषण देते हुए उन्होंने अपनी सरकार के काम गिनाए और कहा कि वर्तमान सरकार निवेश के बड़े काम कर रही है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 60 हजार करोड़ का निवेश आया है.
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जिन इनवेस्ट समिट घोटालों की बात कर रहा है उसका खुलासा सरकार ने ही किया था. पिछली सरकारें अपराधियों को संरक्षण देती थीं जबकि हमने प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बनाया है. पिछली सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम पर पैसे हड़पने की तैयारी में थी.
योगी सरकार ने 8054.49 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था जिस पर हंगामें के बीच चर्चा चल रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अनुपूरक बजट में बिजली व स्वच्छता पर खास फोकस किया है. साथ ही उन्होंने अयोध्या व प्रयागराज को भी अहमियत दी है. जनता को लुभाने के लिए सड़कों, पुलों व मेडिकल कॉलेज पर खासी रकम का इंतजाम किया गया है.
जेवर एयरपोर्ट के लिए 300 करोड़ रुपये, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय के लिए 3000 करोड़, कर्मचारी चयन आयोग के लिए 40 करोड़ रुपये रखे गए हैं. केंद्रीय सड़क निधि में सड़कों के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.