(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी की कानून व्यवस्था सुधरी, बीजेपी सरकार आने के बाद नहीं हुआ एक भी दंगा- योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी सुधर गई है और इसी कारण निवेश का माहौल बना है. यूपी में पिछले दो साल से कोई दंगा नहीं हुआ है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 महीने की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कानून व्यवस्था के बेहतर होने का दावा किया और कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा," पिछले 24 महीने में कानून व्यवस्था नजीर बनी और पटरी पर लौटी है. करीब 12000 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया और 70 से अधिक कुख्यात अपराधी मारे गये. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ."
उन्होंने कहा, "आज यूपी उप्र में निवेश का माहौल बना है. पिछले दो साल में डेढ़ लाख करोड़ रूपये का निवेश हुआ है. पिछले 10 साल से कहीं ज्यादा निवेश गत दो साल में हुआ है."
योगी आदित्यनाथ ने कहा,"हमारी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गयी, किसानों को एमएसपी के साथ साथ मिल रहा है लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम. हर किसान का औसतन 60 हजार रूपये का कर्ज माफ किया गया."
मुख्यमंत्री योगी ने कहा," 12 करोड़ किसानों के खाते में दो दो हजार रूपये, लघु किसानों को साल भर में मिलेंगे छह हजार रूपये, सालों से लटकी वाणसागर परियोजना पूरी की गयी है.
मथुरा के 32 गांवों में शोक, पर्रिकर ने पानी और सड़कों के लिए दिए थे सवा पांच करोड़
माया और अखिलेश बोले- सभी 80 सीटों पर लड़ ले कांग्रेस, गठबंधन अकेले ही बीजेपी को हराने में सक्षम