मेरठ: उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को प्रवेश में आरक्षण न मिलना कांग्रेसी सरकारों की दलित विरोधी कार्यशैली बताया है. योगी ने कहा कि बीजेपी के ऊपर विरोधी दलित विरोधी होने का आरोप लगाते है, क्या कांग्रेस बताएगी की आजादी के बाद से एएमयू में एससी-एसटी वर्ग को आरक्षण की सुविधा क्यों नहीं है.
दलितों की विरोधी कांग्रेस ने नही दिये दलितों को घर
मेरठ में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के उद्घाटन सत्र के दौरान अपने भाषण में यह प्रश्न उठाया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के दलितों के पास आजादी के बाद से अब तक अपने घर नहीं थे. कांग्रेस की केन्द्र की सरकारों ने यह जानने की कभी कोशिश नहीं की कि दलितों के पास घर क्यों नहीं है. क्या इस कांग्रेस को दलितों की हमदर्द कहा जाएगा. मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को घर मुहैया कराया है. अकेले उत्तर-प्रदेश में 8.85 लाख घर गरीबों के लिए बनवाए गए हैं.
सौभाग्य योजना के जरिए देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का काम बीजेपी मोदी सरकार ने किया है, मगर कभी योजना का लाभ देने से पहले पात्र की जाति नहीं पूछी. बीजेपी की सरकारें समाज के हर वर्ग के विकास में यकीन रखने वाली सरकार है. इसलिए हमारा नारा है सबका साथ, सबका विकास.
जनधन, उज्जवला योजना ने दलितों को स्वाबलंबी बनाया
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने यह नहीं देखा कि उज्जवला योजना का लाभ पाने वाले 90 लाख परिवारों में कौन किस वर्ग से है. हर किसी को उसकी आर्थिक स्थिति के लिहाज से योजना का लाभ दिया गया है. इसीलिए आज गरीबों के घरों में भी गैस का चूल्हा है. क्या कांग्रेस पार्टी जबाब देगी कि देश में गरीबों के बैंक खाते क्यों नहीं खोले गए. मोदी सरकार ने जनधन योजना के तहत सभी गरीबों को मुफ्त में बैंक खाते खुलवाए और उनमें गरीबों की मेहनत का पैसा राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रहा है.