नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सांसद पद से इस्तीफा देंगे. योगी आदित्यनाथ यूपी के गौरखपुर से सांसद हैं. योगी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले उपराष्ट्रपति पद के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह इस्तीफा दे देंगे.

योगी आदित्यनाथ के पिता बोले- 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी के गोरखपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे. इसी साल मार्च महीने में वह यूपी के सीएम बने थे. अब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न होने के बाद वह संसद सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.

11 लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, सीएम योगी ने किया सस्पेंड

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर संसदीय सीट से लगातार पांच बार से सांसद चुने गए थे. सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद योगी या तो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर विधान परिषद के सदस्य बनेंगे.  योगी अभी यूपी में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, नियमों के मुताबिक, उन्हें छह महीने के अंदर विधान परिषद या विधानसभा दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना होगा.

मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है.

नीचे दिए गए बिंदुओं में जानें उनके बारे में-

  • 45 साल के आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को हुआ था.

  • गोरखपुर से लगातार पांचवीं बार बीजेपी के सांसद हैं.

  • पहली बार उन्होंने 1998 में लोकसभा का चुनाव जीताथा. तब उनकी उम्र महज 26 साल थी.

  • योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मठ के महंत हैं.

  • योगी आदित्यनाथ का एक धार्मिक संगठन भी है हिंदू युवावाहिनी, जिसका पूर्वी उत्तर प्रदेश में खासा दबदबा है.