नेपाल दौरे के बाद पटना पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ, बिहार सीएम नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात
एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के जनकपुर में आयोजित राम-सीता स्वयंवर समारोह में भाग लेने के बाद शाम करीब पांच बजे पटना आएंगे और राज्यपाल लालजी टंडन के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.
पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को नेपाल से पटना आएंगे. नेपाल से उत्तर प्रदेश जाने के क्रम में वे राजभवन में बुधवार को रात्रि विश्राम करेंगे. यहां वो राज्यपाल लालजी टंडन के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि इस मुलाकात के क्या मायने निकलेंगे इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
राज्य के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के जनकपुर में आयोजित राम-सीता स्वयंवर समारोह में भाग लेने के बाद शाम करीब पांच बजे पटना आएंगे और सीधे राजभवन जाएंगे.
योगी आदित्यनाथ पटना के एक अस्पताल में इलाजरत भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद जी को भी देखने जाएंगे. इसके बाद वे पटना जंक्शन के पास स्थित प्रसिद्घ महावीर मंदिर जाएंगे जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे.
इसके बाद वे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करेंगे. वे रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे और गुरुवार की सुबह लखनऊ के लिए निकलेंगे.