वाराणसी: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की तुलना भगवान शंकर के तांडवकारी रूप से करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने घर के अंदर मंगलकारी और दुश्मन के लिए तांडवकारी हैं.
योगी ने पाकिस्तान और आतंकवादियों पर निशाना साधते हुए कहा कि शिव का एक रूप मंगलकारी है तो दूसरा रौद्र रूप भी है. जिस तरह पीएम मोदी ने भारत के भीतर मंगलकारी कार्य किये, उसी तरह देश की सेना ने आतंकवादियों के घर में घुसकर अपना रौद्र रूप दिखाते हुए उन्हें नष्ट करने का काम किया है. मोदी जी के नेतृत्व में यह एक नया भारत है जो दुश्मन के आंख से आंख मिलाकर बात करने की क्षमता रखता है.
योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री के दौरे से पहले विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 मार्च को प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर आएंगे और विश्वनाथ कॉरिडोर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखेंगें.
सीएम योगी ने सर्किट हॉउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के आगमन की तैयारियों के बाबत उनसे जानकारी ली और इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेकने पहुंचे. यहां दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी ने विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के बाबत मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों से चर्चा की. इसके बाद खुद सीएम योगी ने कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
बता दें कि वायुसेना ने एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए. 12 मिराज 2000 विमानों से लगातार 21 मिनट तक बम बरसाए.
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से ये एक्शन किया गया. बालाकोट पाकिस्तान के एबटाबाद के पास स्थिति है. एलओसी से बालाकोट की दूरी 88 किलोमीटर है. एबटाबाद वही इलाका है जहां ओसामा बिन लादेन छिपा था. भारतीय वायुसेना का इतना अंदर जाकर कार्रवाई करना बेहद सफल ऑपरेशन माना जा रहा है.