गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय के इंसेफेलाइटिस वार्ड और जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों का हाल-चाल जाना तथा चिकित्सकों को सभी मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजों को फल-मिष्ठान्न वितरित किए.
इस अवसर पर योगी ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण करने के उदेश्य यह है कि जो भी कमी होगी उसे सरकार पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि महिला अस्पताल में 100 बेड का मैटर्निटी अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने मोदी के जन्मदिन पर योगी चंद्रलोक कुष्ठाश्रम गए और बच्चों के बीच समय बिताया व उन्हें फल-मिष्ठान्न वितरित किए.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर गोरखपुर स्थित विश्वकर्मा पंचायत मंदिर में पूजा व आरती की और सभी शिल्पियों एवं अभियंताओं को भगवान विश्वकर्मा जयंती पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "विश्वकर्मा जयंती सृजन व निर्माण के प्रति हम सबको प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है."
Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने किया अस्पतालों का दौरा, मरीजों को बांटे फल
एजेंसी
Updated at:
18 Sep 2018 07:06 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय के इंसेफेलाइटिस वार्ड और जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -