लखनऊ: यूपी के सभी 75 जिलों के डीएम रविवार की छुट्टी के बाद भी लखनऊ में इकट्ठा हुए. सभी विभागों के प्रमुख सचिव भी बैठक में बुलाए गए थे. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीटिंग शुरू होते ही अफ़सरों पर बरसने लगे. उन्होंने कुछ को छोड़ कर सबकी जम कर क्लास लगाई. स्वच्छता मिशन से लेकर पीएम आवास योजना में फिसड्डी रहे जिलों के डीएम को उन्होंने जम कर लताड़ा. अफ़सरों के नाम ले-ले कर योगी ने उनको ठीक से काम करने की चेतावनी दी. सीएम के तेवर देख कर हॉल में सन्नाटा पसर गया. सब एक दूसरे का मुंह देखने लगे. किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था.


सेवा दल में जान फूंकेंगे राहुल गांधी, RSS से मुकाबले की तैयारी


योगी बोले- मैं सबके बारे में जानकारी रखता हूं, कौन क्या करता है


तभी योगी आदित्यनाथ की आवाज़ गूंजी. मीटिंग ख़त्म होते ही आप सब अपने-अपने जिलों के लिए रवाना हो जाएंगे. लखनऊ में रूकने की और लोगों से मिलने की ग़लती कोई न करे. उन्होंने कहा कि मैं सबके बारे में जानकारी रखता हूं. कौन क्या करता है. फिर योगी ने वाराणसी में फ़्लाइओवर गिरने की घटना का ज़िक्र किया. उनहोंने बताया कि हादसे के दिन न तो डीएम, न कमिश्नर और न ही एसएसपी शहर में थे. सभी अफसर वाराणसी के बाहर थे और रात में वहां लखनऊ से पहुंचे. योगी ने कहा आगे से ऐसा नहीं चलेगा. सीएम ने स्वच्छता मिशन को लेकर भी कई डीएम को चुन-चुन कर फटकार लगाई.


सीएम योगी ने कहा-'थाने और तहसील ठीक से काम करें तो जनता को मिलेगी राहत'


अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम


योगी ने कहा अधिकतर जिलो में टॉयलेट लक्ष्य से कम बने हैं. उन्होंने कहा अगली बार जब हम मिले तो कहीं कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. पीएम आवास योजना में लक्ष्य से कम घर बनने पर भी वे नाराज़ थे. लेकिन जिन जिलों में काम अच्छा हो रहा है. योगी ने उन अधिकारियों की तारीफ़ भी की. इटावा की डीएम सेल्वा कुमारी और फ़र्रूख़ाबाद की डीएम मोनिका रानी के काम को उन्होंने सराहा.


योगी ने किया पीएम नरेन्द्र मोदी के 14 जुलाई के यूपी दौरे का ज़िक्र


योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेन्द्र मोदी के 14 जुलाई के यूपी दौरे का भी ज़िक्र किया. मोदी आज़मगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नींव रखेंगे. सीएम ने कहा कि इस हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम सुस्त चल रहा है. इसके लिए उनहोंने लखनऊ के डीएम कैशलराज शर्मा को भी अपना काम बेहतर तरीक़े से करने को कहा. अगले लोकसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ यूपी में सब कुछ ठीक कर लेना चाहते हैं. उन्होंने फिर से चेतावनी दी कि अगर तहसील में भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं हुआ तो फिर उस जिले के डीएम की खैर नहीं है.


यूपी के नए चीफ़ सेक्रेटरी अनूप चंद्र पांडे से योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम का परिचय करवाया. उनहोंने 30 जून को ही चार्ज लिया है. इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल के न होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. अभिषेक गुप्ता ने उन पर 25 लाख रूपए घूस मांगने का आरोप लगाया था.