लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्वामित्व वाली सभी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सेवा देने की घोषणा की है. हाल ही में इसकी घोषणा करते हुअ आदित्यनाथ ने कहा, "रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है. मैं राज्य के नागरिकों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. इस शुभ त्योहार के अवसर पर राज्य सरकार ने, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को सभी श्रेणियों की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा का निर्देश दिया है."


मुफ्त परिवहन सेवा 14 अगस्त की मध्यरात्रि से शुरू होकर 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक, 24 घंटों के लिए प्रभावी रहेंगी. यात्रा के दौरान बसों में महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी.



योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश की सभी बहनों के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह एक उपहार है."


बता दें कि योगी ने कहा था कि रक्षाबंधन पर्व की प्रासंगिकता आज के समय में और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. क्योंकि जिस तरह से पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है, उससे रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के रिश्ते और रक्षा के संकल्प को और मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है. ऐसे में सभी भाई-बहनों को इस पर्व के महत्व को समझना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए पाश्चात्य संस्कृति के इस दौर में भी इसके महत्व को समझें.


दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर गिराए जाने पर मायावती ने साधा केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना



एबीपी गंगा के पत्रकार को धमकाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज



सुप्रीम कोर्ट में बोले राम लला के वकील- अयोध्या को भगवान राम का जन्मस्थान मानते हैं हिंदू