लखनऊ: यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद लोगों में बड़ी उम्मीद जगी है. लोगों को लगता है कि अगर वो अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक ले जाएं तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा. यही वजह है कि आज लखनऊ में सीएम योगी के घर के बाहर भारी संख्या में फरियादियों की भीड़ जुटी है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि अफरातफरी मची हुई है.
ये लोग सीएम योगी के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे हैं. लोगों को लगता है कि सीएम योगी को वह अपनी परेशानी बताएंगे तो वह उनकी परेशानियों को खत्म करेंगे. लोग हर दिन सीएम आवास के बाहर ऐसे ही पहुंचते हैं. लेकिन आज भीड़ ज्यादा संख्या में वहां पहुंची, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया.