सांप्रदायिक झगड़े में बदली ABVP की तिरंगा यात्रा, गोली चलने से एक की मौत, 9 घायल
आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने बताया कि कासगंज में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.
कासगंज: यूपी के कासगंज जिले में हिंदू और मुस्लिम के बीच हुए झगड़े में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य इस झगड़े में घायल हुए. कासगंज में विश्व हिंदू परिषद और एबीपी के कार्यकर्ताओं के रैली निकालते समय ये झगड़ा शुरू हुआ था.
इस झगड़े के दौरान गोली चलने के अलावा पथराव और आगजनी भी हुई. आई जी अलीगढ़ मंडल डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया है कि यहां माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस घटना के बाद आस पास के जिलो एटा, अलीगढ़, हाथरस से भी फ़ोर्स मांगा गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि वहां की स्थिति अब काबू में है.
आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने बताया कि कासगंज में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. शांति बनाए रखने की कोशिश जारी है. उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि कई दर्जन युवा बाइक पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. यात्रा के दौरान ही नारेबाजी करते हुए झगड़े की शुरुआत हुई, जिसके बाद वहां पथराव शुरू हो गया.
पुलिस झगड़े में गोली लगने से घायल चंदन को हॉस्पिटल लेकर पहुंची, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही चंदन ने दम तोड़ दिया. बता दें कि हाल ही में यूपी को ओपी सिंह के रूप में नया डीजीपी मिला है.