संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक हैरान कर देने वाला सामने आया जहां मस्जिद के पास शराब पीकर गालियां दे रहे कुछ युवकों को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ़ से जमकर पथराव हुआ.
मुस्लिम पक्ष की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ पक्षपात करते हुए उन्हें पीटा और उनके घरों में तोड़ फोड़ करते हुए घर के लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. महिला का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में उनके रिश्तेदार भी थे जो ईद पर मेहमानदारी में आए थे.
पुलिस ने इस मामले में बलवा करने के आरोप में दोनों समुदायों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएससी तैनात कर दी गई है. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
संभल के एसडीएम दीपेन्द्र यादव ने बताया की एक समुदाय के तीन लोग शराब पीकर एक मस्जिद के पास गाली-गलौच कर रहे थे जिनका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया तो दोनों समुदायों के बीच मारपीट हो गई. घटना संभल के नखासा थाना इलाके के कसुरबा गांव की है.