लखनऊ: यूपी में नई कांग्रेस कमेटी के गठन के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं. राज बब्बर ने कहा कि उनकी तमाम कोशिशों के बाद कुछ कमियां रह गई थीं. इस वजह से अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिल सके. उन्होंने कहा कि वे कई साथियों के उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए इसके लिए वे माफी मांगते हैं.


अपनी चिट्ठी में राज बब्बर ने लिखा, ‘’यूपी कांग्रेस की अभिभावक के तौर पर प्रियंका जी पार्टी में नई ऊर्जा के संचार की वजह बन चुकी हैं. जिस मनोयोग से उन्होंने नई टीम का गठन किया है इससे स्पष्ट है कि संघर्ष से पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता. प्रियंका जी एक कुशल नेत्री हैं और उनके मार्गदर्शन में यूपी कांग्रेस सफलता के परचम लहराएगी, ऐसी मेरी मान्यता है.’’



राज बब्बर ने आगे लिखा, ‘’मैं अपने कार्यकाल में समय की मांग के अनुरूप संगठन को काबिल और प्रभावी बनाने के लिए पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मेरी तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ कमियां जरूर रह गई जिसकी वजह से अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिल सके. कभी अपने विवेक से और कभी वरिष्ठों के आदेश से फैसले अधूरे ही हुए. नये चेहरों को मौका और पुराने के अनुभव को सम्मान जैसे फैसलों से कई साथियों को असहजता हुई. कई साथियों के उम्मीदों पर मैं खरा नहीं उतर पाया, उसके लिए मैं उनसे क्षमा चाहूंगा. आप सब इस बात से भली भांति परिचित हैं कि प्रत्येक पद की कुछ शक्तियां होती हैं और कुछ सीमाएं होती हैं.’’


अयोध्या मामला: मुस्लिम फॉर पीस ने कहा- केंद्र को दे दिया जाना चाहिए विवादित भूमि का टुकड़ा


यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जिन कंधों पर नई जिम्मेदारियां डाली जाती हैं वो उनकी काबिलियत के आंकलन के बाद ही डाली जाती हैं. नई टीम का यह कर्तव्य होगा कि अपनी क्षमता और कर्मठता के से यूपी में कांग्रेस को सफलता दिलाएं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यूपी कांग्रेस में नई नियुक्तियां हुईं. अजय कुमार लल्लू को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया.


यह भी देखें