प्रयागराज: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष जीतेगा और मोदी जाएंगे क्योंकि विपक्ष अकेले लड़े य़ा कांग्रेस के साथ एकजुट होकर इससे मोदी को नुकसान हो रहा है.


कुंभ मेले में स्नान करने आए सहाय ने कहा, “यह आस्था और विश्वास ही है कि कोई हिंदू धर्म को नुकसान नहीं पहुंचा पाया. हम (हिंदू) उदारवादी लोग हैं. उन्मादी नहीं हैं. उन्मादी बनाने के काम से हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचेगा. मुगल आए, अंग्रेज आए, लेकिन कोई हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाया.”


किसी संगठन या दल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, “हमारे यहां जो लोग हैं, हमें उन्मादी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वह ज्यादा नुकसान कर रहे हैं.”


प्रियंका गांधी को राजनीति में लाए जाने के बारे में उन्होंने कहा, “बहुत दिनों से लोगों की इच्छा थी कि वह राजनीति में आएं और लोगों की यह इच्छा पूरी हुई है.”


सहाय ने दिन में संगम में स्नान किया और इसके बाद जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद के शिविर में यज्ञ में आहूति दी.


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने बूते आगामी लोकसभा चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत व क्षमता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

पार्टी दफ्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि समय आ गया है जब प्रदेश में कांग्रेस की विचारधारा को पुनर्जीवित किया जाना चाहिए.

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें उत्तर प्रदेश न सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए भेजा गया है, बल्कि यह सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बने.

राहुल गांधी ने कहा, "प्रदेश के लोगों को काफी भुगतना पड़ा है. उन्होंने हर पार्टी को आजमा के देख लिया और सबकी परीक्षा ले ली. कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की प्रगति और समृद्धि के लिए अगली सरकार बनानी होगी."