वाराणसी: प्रियंका गांधी के प्रयागराज-वाराणसी के दौरे को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में भी इन दौरे को लेकर अलग-अलग बयान दिए हैं. एक स्थानीय नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि होली के कारण दौरा आगे बढ़ाया गया है. जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय का कहना है कि प्रियंका गांधी का दौरा रद्द होने को लेकर साजिशन अफवाह उड़ाई जा रही है.


वहीं यूपीसीसी के अध्यक्ष राजबब्बर ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर मीडिया पर निशाना साधा है, "उप्र महासचिव प्रियंका गांधी जी अभी आयी भी नहीं कि उनके लम्बे-चौड़े प्रोग्राम आ गए. मान्यवरों, प्रियंका जी के प्रोग्राम की पूरी रूपरेखा अभी तैयार हो रही है एवं प्रशासन के समक्ष भी जा रही है. जल्द ही आप सबको सूचित किया जाएगा. प्रियंका जी के दौरे को लेकर आपका उत्साह स्वागत योग्य है."



बता दें कि यूपीसीसी के उपाध्यक्ष प्रशासन आरपी त्रिपाठी ने शुक्रवार 15 मार्च की शाम प्रियंका गांधी के प्रयागराज-वाराणसी के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया था. जबकि राजब्बर ने आधी रात के बाद ट्वीट कर प्रोग्राम की पूरी रूपरेखा अभी तैयार होने की जानकारी दी है.


प्रियंका गांधी का दौरा 18, 19, 20 मार्च को प्रस्तावित था, जिसमें उन्हें प्रयागराज से वाराणसी तक आना था. वहीं यूपीसीसी के सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी का यह दौरा अब होली के बाद हो सकता है.


संभल से समाजवादी उम्मीदवार शफीकुर रहमान बर्क का दावा- यूपी में सबसे अधिक वोटों से जीतूंगा


बीजेपी के 'बागी' श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, बांदा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव


संगम पर पूजा-अर्चना के बाद फूलपुर से शुरू होगा प्रियंका का चुनावी अभियान, जानिए यात्रा का पूरा प्लान


यूपी: 20 फीसदी सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, वीके सिंह और महेश शर्मा को दोबारा मौका


यूपी: अपना दल के बीजेपी संग गठबंधन पर मुहर, मिर्जापुर समेत दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी