(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
योगी सरकार पर कांग्रेस का निशाना, कहा-उत्तर प्रदेश में चल रहा है ‘महाजंगलराज’
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि बुलंदशहर हिंसा को राजनीतिक रंग देने की कोशिश में है आदित्यनाथ सरकार, 83 पूर्व नौकरशाहों ने पत्र लिखकर किया है अपने गुस्से का इज़हार.
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बुलंदशहर हिंसा पर कई पूर्व आईपीएस अधिकारियों के पत्र को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में बीजेपी शासन के तहत ‘महाजंगलराज’ चल रहा है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ बुलंदशहर हिंसा को राजनीतिक रंग देने की कोशिश में है आदित्यनाथ सरकार, 83 पूर्व नौकरशाहों ने पत्र लिखकर किया है अपने गुस्से का इज़हार.’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह जी के परिजनों को न्याय कब दिलायेगी बीजेपी सरकार?’’
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ सरकार का महाजंगलराज कायम है.
दरअसल, बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या से क्षुब्ध कई पूर्व नौकरशाहों ने एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राज्य में इस घटना से पहले और बाद में उत्पन्न तनाव को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर में तीन दिसंबर को भड़की हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गयी थी.