बलिया: कांग्रेस ने बलिया सीट पर सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडे को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा, “हम सपा प्रत्याशी पांडे को समर्थन देंगे क्योंकि यहां हमारा कोई प्रत्याशी नहीं है. हमारा लक्ष्य भाजपा की हार सुनिश्चित करना है.”


बलिया लोकसभा सीट पर सातवें एवं अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है.


बता दें कि बलिया लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि पूर्वांचल इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के भरत सिंह ने 3 लाख 59 हजार 758 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 39 हजार 434 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.


बलिया लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर रहे थे जिन्होंने 2 लाख 20 हजार 324 वोट हासिल किये थे. QED के अफजल अंसारी 1 लाख 63 हजार 943 वोट पाकर तीसरे तो बहुजन समाज पार्टी के वीरेंद्र कुमार पाठक को 1 लाख 41 हजार 684 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.


यूपी: मगरूर और कमजोर है बीजेपी की सरकार- प्रियंका गांधी


कुशीनगर: राहुल गांधी का नया नारा, '56 इंच की छाती 7 दिन बाकी'


UP: सलमान खुर्शीद बोले, उत्तर प्रदेश में बिखरे हुए हैं मुसलमानों के वोट