नई दिल्ली: यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल को ट्विटर पर एक समुदाय पर कमेंट करना मंहगा पड़ गया. एक शख्स ने उसके कमेंट का स्क्रीन शॉट लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस, डीजीपी को ट्वीट कर दिया.


इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए यूपी पुलिस ने सिपाही को निलंबित कर दिया और कानपुर कुलिस को जांच के आदेश दिए हैं. कानपुर की बाबू पुरवा कोतवाली में अरविन्द सिंह परिहार सिपाही के पद पर तैनात है.


दरअसल दिल्ली में रहने वाले अंकित सक्सेना की हत्या प्रेमिका के रिश्तेदारों ने की थी, अंकित का दूसरे समुदाय की लड़की से अफेयर था. अंकित सक्सेना हत्या के मामले में ट्विटर पर सिपाही ने धर्म विशेष पर अभद्र कमेंट किए थे.


सिपाही अरविन्द सिंह परिहार के कमेंट्स पर शहीद अंसारी नाम के शख्स ने रिप्लाई किया तो उनको भी अरविन्द ने गालियां दीं.


इस बात से नाराज शहीद अंसारी ने अरविंद सिंह के कमेंट्स का स्क्रीन शॉट लेकर सीएम, डीजीपी, यूपी पुलिस को ट्वीट किया. जिस पर कानपुर पुलिस को रिप्लाई आया कि तत्काल प्रभाव से अरविंद सिंह को निलंबित किया जाए.


बाबू पुरवा कोतवाली इन्स्पेक्टर अजय नारायण के मुताबिक सिपाही अरविन्द सिंह परिहार को निलंबित कर दिया गया है. अरविन्द ने ट्विटर पर गलत कमेंट किए थे, इस बात को उसने भी स्वीकार कर लिया है.