लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज जनता दरबार में उस नन्हें के घर वालों से फ़ोन पर बात की जिसकी हत्या 26 मार्च को कर दी गई थी. नन्हें संभल जिले के असमोली का रहनेवाला था. परिवारवालों का दावा है कि नन्हें योगी जिंदाबाद के नारे लगा रहा था, इसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का 'आपरेशन ब्लैकमनी' : 300 से ज्यादा फर्जी कंपनियो के ठिकानों पर छापे
संभल पुलिस इसे राजनीतिक हत्या मानने से इनकार कर रही है
हालांकि संभल पुलिस इसे राजनीतिक हत्या मानने से इनकार कर रही है. पुलिस के मुताबिक छेड़छाड़ की घटना को लेकर हत्या की गई है. हत्या का आरोपी समाजवादी पार्टी से जुड़ा ज़िला पंचायत सदस्य है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 17 साल के विनिकेत उर्फ नन्हे को शिशुपाल नामक सपा नेता ने गोली मार दी थी.
यह भी पढ़ें : यूपी में 31 फीसदी बिजली की हो जाती है 'चोरी', अब कसेगा इनपर शिकंजा
परिजनों का आरोप है कि नन्हें 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था
नन्हे का भाई कथित तौर पर स्थानीय बीजेपी नेता है. परिजनों का आरोप है कि नन्हें 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था. इस पर उधर से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह के पति शिशुपाल सिंह (सपा नेता) ने नन्हे को गोली मार दी. हालंकि, सच क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.
देखें वीडियो :