नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के संभल में मुंह से ठांय ठांय कर के सुर्खियां बटोरने वाले दरोगा मनोज कुमार आज सुबह सुबह बदमाशों की गोली का शिकार हो गये. अक्टूबर 2018 में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में हथियार ख़राब हो जाने पर मुंह से ठांय ठांय करने वाले दरोगा संभल के जिला अस्पताल में भर्ती हैं. आज फिर असमोली थाना इलाके में इनका सामना दो बदमाशो से गया और उनकी गोली इनको जा लगी.
हालांकि साथी पुलिस वालों ने एक घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी भाग जाने में कामयाब रहा. घटना असमोली थाना इलाके की है जहां सुबह सवेरे मोटर साईकिल पर दो बदमाश जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें से एक गोली दरोगा के जा लगी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सद्दाम नाम के एक बदमाश को भी पैर में गोली लगी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को संभल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
अक्टूबर की है ठांय-ठांय वाली घटना
दरअसल यूपी की संभल पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए एक जंगल में पहुंची और जब बदमाशों पर गोली चलाने की बारी आई तो पुलिस वालों की बंदूक ने धोखा दे दिया.जब बंदूक नहीं चली तो दारोगा ने मुंह से ही गोली चलने की आवाज निकालनी शुरू कर दी. दरोगा द्वारा मुंह से ठांय..ठाय.. की आवाज निकालने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने पुलिस की मुठभेड़ पर सवाल उठाया और कहा कि अब यूपी पुलिस बदमाशों को मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर पकड़ेगी.
एनकाउंटर करने गई थी यूपी पुलिस, बंदूक ने दिया धोखा तो दारोगा ने मुंह से की 'ठांय-ठांय'
ठांय-ठांय बोलने वाले दारोग़ा को ईनाम देने की तैयारी में यूपी पुलिस, SP ने कहा- हीरो हैं मनोज कुमार