मेरठ: कई कोरोना वॉरियर्स को चपेट में लेने के बाद मेरठ में कोरोना से पहले डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है. वरिष्ठ फिजिशियन की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में दहशत है. वैशाली कॉलोनी में रहने वाले वरिष्ठ फिजिशियन एल ब्लॉक में क्लीनिक चलाते थे.
उनको पहले से ही हार्ट की बीमारी थी. गढ़ रोड स्थित जगत नर्सिंग होम में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद सोमवार को मेडिकल की टीम उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए लाई थी.
सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि मेडिकल टीम पहुंचने से पहले ही सीनियर फिजिशियन की मौत हो गई. सांस लेने में तकलीफ के चलते डॉक्टर को 13 मई को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीं उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार को मिलने के बाद उनको मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
मेरठ में अब तक तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से एक कि मौत हो चुकी है. वरिष्ठ फिजिशियन की मौत के बाद जहां जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 20 हो गया है वहीं कोरोना के 14 नए मामले सामने आने के बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 341 पहुंच गया है. जबकि 146 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
जम्म-कश्मीर: सरकार ने डोमेसाइल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नियमों का नोटिफिकेशन किया जारी
महाराष्ट्र: इस पुलिस अधिकारी को कोरोना ने नहीं पस्त हो चुके सिस्टम ने मारा है!