बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर के कस्तूरबा गांधी जिला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां वक्त पर इलाज ना मिलने की वजह से एक बच्चे ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया.


महिला अस्पताल में रानी नाम की महिला को नए साल की शाम को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था. प्रसव पीड़ा बढ़ने पर रानी के पति प्रदीप राणा ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर सायरा बानो से ऑपरेशन करने को कहा.


प्रदीप के मुताबिक, जिस महिला डॉक्टर सायरा बानो को रानी का ऑपरेशन करना था उसने ऑपरेशन के बदले दस हजार रुपए और दो यूनिट खून की मांग की. परिवार ने खून का इंतजाम तो कर दिया लेकिन, पैसे नहीं दे पाए. आरोप है कि सायरा बानो ने पैसे नहीं मिलने पर रानी का ऑपरेशन करने से मना कर दिया और ऑपरेशन में देरी की वजह से बच्चे ने रानी के गर्भ में ही दम तोड़ दिया.



आरोपी महिला डॉक्टर सायरा बानों पर अकेले प्रदीप ने ही आरोप नहीं लगाए. एक दूसरे मरीज के तीमारदार मोहम्मद असलम के मुताबिक, उनकी पत्नी शमां की डिलीवरी के वक्त भी सायरा बानो ने 11 सौ रुपए की रिश्वत लेकर ही टांके लगाए थे.


अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रहा है. डॉक्टर सायरा बानो कुछ वक्त पहले भी विवाद में आईं थीं. सायरा वही डॉक्टर है जिन पर बुलंदशहर हाइवे गैंगरेप में पीड़ित पक्ष ने रात को मेडिकल कराने के नाम पर रिश्वत की मांग का आरोप लगाया था, जिसकी जांच आज भी जारी है.