सहारनपुर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा उठाए कदम की सराहना करते हुए देवबंदी उलेमा ने कहा कि ये बहुत जरूरी था, भले ही देर से हुआ लेकिन ये अच्छा कदम है. उन्होंने कहा कि हम इसकी तारीफ करते हैं जो हमारे देश की तरह आंख उठायेगा उसके साथ ऐसा ही होना चाहिये.


उलेमा ने कहा कि आतंकवादियों ने हमारे मुल्क के जवानों के ऊपर हमला किया, उन्हें शहीद किया तो ऐसे में जरूरी था कि देश आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे. भारत ने जो यह कार्रवाई की है उस कदम की हम सराहना करते हैं.


पाकिस्तान के अंदर जो आतंकवादी ठिकाने थे वो आतंकवाद फैलाने का काम करते थे. हम सरकार से यही मांग करते हैं कि जो भी हमारे देश, हमारे जवानों, हमारे देशवासियों के ऊपर गंदी नजर रखता हो ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.


बता दें कि भारतीय वायुसेना ने अपने 12 मिराज विमान लेकर पाकिस्तान में घुसकर जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद ठिकानों को तबाह किया. इसके साथ ही जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है.