सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में अब यूपी में 73 ही नहीं सभी 80 सीटों पर जीत सुनिश्चित करना है. मौर्य शहर के अहमह स्थित एक गेस्ट हाऊस में पार्टी के काशी क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और यहां से मंत्री बने पार्टी सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.


बीजेपी काशी क्षेत्र के स्नेह मिलन सम्मेलन में मौर्य ने कहा, "जीत कर आए सांसद, विधायक और मंत्री आनंद तो मनाएं, लेकिन जिनके बदौलत वह बने हैं उन्हें सम्मान दें. ऐसा न करें कि दूसरे दलों के ऐसे लोग जिन्होंने पार्टी का नुकसान किया, उन्हें तरजीह दें. वह अब बीजेपी का झंडा लगाकर पार्टी में घुसने की जुगत लगा रहे हैं, वे काम निकलना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि 14 साल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के शासन काल में मलाई काटी और अब बीजेपी में भी जुगाड़ लगा कर अपना काम जारी रखना चाहते हैं.



''हमारा लक्ष्य मिशन 2019''


मौर्य ने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के साथ ही जिम्मेदार नेताओं को सतर्क किया है कि वे पार्टी में घुसने की जुगत लगा रहे लोगों से सतर्क रहे. उन्होंने कहा, "प्रदेश में जितनी बड़ी बीजेपी को जीत मिली है, उतनी ही बड़ी पार्टी की जिम्मेदारी भी बढ़ी है." उन्होंने दावा किया, "केंद्र के बाद प्रदेश में बीजेपी को मिली बड़ी जीत और उसके बाद हमारा लक्ष्य मिशन 2019 है."


सम्मेलन में मौजूद प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा, "बीजेपी सरकार यूपी में भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त शासन के लिए प्रतिबद्ध है. विकास और सुशासन के वायदे पर हम आगे बढ़ रहे हैं." उन्होंने कहा कि प्रदेश में छह अप्रैल को पार्टी अपने स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर जयंती तक विशेष अभियान चलाएगी. इसके तहत पार्टी की नीतियों का प्रचार गांव स्तर पर होगा. आयोजन में काशी क्षेत्र के 14 जिलों के बीजेपी के टिकट पर जीते विधायक, सांसद और मंत्री शामिल हुए.


यूपी को अब गुंडे ठेकेदार बर्दाश्त नहीं: केशव प्रसाद मौर्य


इससे पहले सोमवार को संगम नगरी पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश को अब गुंडे ठेकेदार बर्दाश्त नहीं हैं. अब पीडब्ल्यू के सभी ठेकों में गुंडे ठेकेदार को बाहर किया जाएगा. यही नहीं पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होगी. पीडब्ल्यूडी में ई-टेंडरिंग से ही ठेकों का आवंटन होगा.


मौर्य ने कहा, "हमारा प्रयास प्रदेश के निचले वर्ग को भी मुख्यधारा में लाने का है. हमारी सरकार की हर योजनाएं गरीबों तक जरूर पहुंचेंगी. प्रदेश की सभी सड़कों को बहुत जल्द गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार की हर योजना गरीब तक जरूर पहुंचेगी."


उन्होंने कहा, "हम जल्दी ही इलाहाबाद में फूड प्रोसेस पार्क का निर्माण कराने का प्रयास करेंगे. मेगा फूड पार्क की स्थापना के लिए पहल की जाएगी. इसके साथ ही जहां कहीं भी आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) की जरूरत है, उसे बनवाया जाएगा."