लखनऊ: पहले दिल्ली और फिर यूपी के बुलंदशहर में कावड़ियों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आने के बाद उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि आध्यात्मिक तीर्थयात्रा पर जो लोग ईश्वर की भक्ति में खो जाते हैं, वो कभी हिंसक नहीं हो सकते हैं, लेकिन हां, अगर कुछ असामाजिक तत्व इसमें शामिल होते हैं तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे, चाहे वो जो भी हो बच नहीं पाएगा.


बता दें कि बुलंदशहर में बेकाबू कांवड़ियों की टोली एक गाड़ी पर कहर बनकर टूट पड़ी. पर इस बार उनके निशाना पर कोई आम आदमी की गाड़ी नहीं बल्कि पुलिस की सरकारी जीप थी. स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद कावड़िए उग्र हो गए और देखते ही देखते गाड़ी को तहस-नहस कर दिया.


 दरअसल एक कावड़िए ने पुरानी रंजिश में अपने साथी कावड़ियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी और मौके पर पहुंची यूपी डायल 100 की पुलिस जीप को भी निशाना बना डाला. तोड़फोड़ और बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 10 बलवाईयों को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


ये घटना बुलन्दशहर के नरसैना ज्ञतना क्षेत्र की है. यूपी डायल100 पुलिस जीप में ये कावड़िए सिर्फ इसीलिए तोड़फोड़ कर रहे हैं क्योंकि पुलिस उनके एक साथी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. दरअसल बुलन्दशहर के गांव किनौना निवासी पप्पू बिजली के मीटर लगाने का काम करता है. पप्पू का किसी शख्स से मीटर लगाने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद उस शख्स ने बहन के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए नरसैना थाने में पप्पू के खिलाफ थाने तहरीर दी थी.