लखनऊ: यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगरा की रैली में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के गठबंधन को लेकर विवादित बयान दिया है. आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने दोनों पार्टियों के गठबंधन को बिल्ली, चूहा, नेवला और सांप का गठबंधन कह दिया.


दिनेश शर्मा ने आगरा रैली में उदाहरण देते हुए कहा, ''एक पेड़ पर बिल्ली, नेवला, सांप चूहा सब एक साथ बैठे हुए थे. चार विरोधी लोग एक साथ बैठे हुए हैं. किसी बुजुर्ग ने बताया कि नदी में बाढ़ आयी इसलिए पेड़ पर बैठे हुए हैं. जैसे ही बाढ़ समाप्त होगी तो बिल्ली चूहे को खा जाएगी और नेवला सांप को खा जाएगा. सब एक दूसरे को खा जाएंगे.''

उन्होंने कहा कि मैं किसी की तुलना किसी जानवर से नहीं कर रहा. लेकिन हिन्दुस्तान में बीजेपी और मोदी जी के काम की बाढ़ आयी हुई है, इसलिए ये सब एक हुए है.

अमित शाह ने भी कहा था सांप-नेवला
साल 2018 में अप्रैल महीने में बीजेपी के स्थापना दिवस पर मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भी ऐसा ही बयान दिया था. अमित शाह ने कहा, ''मैंने एक कहानी सुनी थी, जब बहुत बड़ी बाढ़ आती है और सारे वृक्ष, पेड़, पौधे पानी में वह जाते हैं और सिर्फ एक वट वृक्ष बच जाता है. ऐसे में सांप भी उस वट वृक्ष पर चढ़ जाता है, नेवला भी चढ़ जाता है, बिल्ली भी चढ़ जाती है, कुत्ता भी चढ़ जाता है, चीता भी चढ़ जाता है क्योंकि नीचे पानी का डर है.''

उन्होंने आगे कहा, ''मोदी जी की जो बाढ़ आयी है, इसके डर से सांप, नेवला, कुत्ता, बिल्ली सब इकट्ठा होकर चुनाव लड़ने का काम कर रहे हैं. हमारे नेता नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है, उनके नेतृत्व में 2019 का चुनाव जीतना है.''

आगरा: बीजेपी के लिए शुभ रही है ताज नगरी, रैली में 2019 चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार

इसे भी देखंः-