बस विवाद को लेकर डिप्टी सीएम का हमला, बोले- राजनीति कर रही है कांग्रेस
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में भी कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है. कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.
लखनऊ: यूपी लौट रहे श्रमिकों की बस को लेकर मचे बवाल को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस कठिन समय में भी कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, ऐसा कभी किसी बड़े राजनीतिक दल ने नहीं किया.
बुधवार को लोकभवन में पत्रकारों के साथ बातचीत में दिनेश शर्मा ने कांग्रेस के अलावा राजस्थान की गहलोत सरकार को भी आड़े हाथ लिया. शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस के पास कोई बस नहीं है. सभी बसें राजस्थान सरकार की है. कांग्रेस ने बसों की जो लिस्ट दी थी उनमें से 460 बसें फर्जी हैं. ऐसे कठिन समय में किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने ऐसी राजनीति नहीं की.
उन्होंने आगे कहा, 'पहले उन्होंने बसों की सूची दी, ये बस राजस्थान सरकार की थीं, इनमें से करीब आधी 460 बस फर्जी पायी गईं, करीब 297 बस कबाड़ मिलीं जो सड़कों पर चलने लायक नहीं थीं. क्या हम अनफिट बसों को सड़क पर चलाकर प्रवासी मजदूरों की जिंदगी खतरे में डाल दें? सूची में 98 तीन पहिया वाहन, कार और एंबुलेंस के नंबर पाए गए, जबकि 68 वाहनों के कागज सही नहीं थे. आखिर किसी प्रदेश सरकार की संपत्ति को कोई राजनीतिक दल कैसे इस्तेमाल कर सकता है.'
उन्होंने कहा, 'मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को याद दिलाना चाहता हूं कि वह उस समय दुखी नहीं हुए थे जब हमारे बच्चे कोचिंग केंद्र कोटा में परेशान थे, रो रहे थे. बच्चों को खाना-पानी नहीं मिल रहा था. उस समय ये बस कहां थीं?'
"सिर्फ राजनीति कर रही कांग्रेस" दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ मामले पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस अगर सच में श्रमिकों की मदद करना चाहती है तो उन्हें राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र में बसें भेजनी चाहिए। बसों की फर्जी लिस्ट देने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.