लखनऊ: यूपी की योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनवाई और दावा किया कि योगी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्होंने बूचड़खानों, एंटी रोमियो दल पर सरकार की स्पष्ट राय रखी. उन्होंने कहा कि योगी सरकार 100 दिन पूरे होने के बाद प्रदेश की जनता को फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. मौर्य ने कहा, "इस संदर्भ में सरकार एक श्वेत पत्र भी जारी करेगी. जनता को हम 100 दिनों में यह बाताएंगे कि 100 दिनों पहले हमको यूपी कैसा मिला था."


गरीब का हक, किसी को लूटने का हक नहीं


उप मुख्यमंत्री का कहना था कि एंटी-रोमियो दल के नाम पर किसी भी तरह की ज्यादती रोकना उनकी सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने माना कि इस अभियान के तहत यूपी पुलिस से कुछ गलतियां हुई हैं. लेकिन अभियान के चलते प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. मौर्य का दावा था कि योगी सरकार कम से कम 25 साल शासन करेगी और तब तक ये अभियान ठंडा नहीं पड़ेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब का हक, किसी को लूटने का हक नहीं है.


आम जनता की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा पर सरकार का विशेष ध्यान है. उन्होंने कहा, "स्वच्छ भारत मिशन एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री जी ने स्वयं झाडू लगाकर देश के लिए साफ-सफाई का संदेश दिया था. उन्होंने झाडू इस उद्देश्य से उठाई थी कि जब हमारा देश स्वच्छ होगा तो निश्चित रूप से हमारा देश स्वस्थ भी होगा. स्वच्छ भारत एक आंदोलन है, जिसका हम सभी हिस्सा हैं और इसे अभियान के रूप में चलाएं."


लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा, "15 जून तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी. राज्य में 58 राजमार्गो को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिए हैं ताकि सब पर काम शुरू हो सके. तेरह राजमार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. विभाग में ई-टेंडरिंग शुरू कर गुंडे, माफियाओं को ठेकेदारी से बाहर किया जाएगा."



अपराध नियंत्रण बीजेपी के बस की चीज नहीं: मायावती


बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सहारनपुर के जातीय दंगे की घटना पर गहरा अफसोस व चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सांप्रदायिक घटनाओं के बाद अब जातीय संघर्ष की वारदात से प्रदेश दहलने लगा है, जिससे यह साबित होता है कि बेहतर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के बस की चीज नहीं है.


मायावती ने कहा, "बिना अनुमति के जुलूस निकालना व उस दौरान मनमानी करके वातावरण को प्रदूषित व हिंसक बनाना वास्तव में एक फैशन सा हो गया है, जिसको रोक पाने में बीजेपी सरकार विफल साबित हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी सरकार की 'भगवा तुष्टीकरण' की नीति के कारण कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करना, हत्या व हिंसा करना सामान्य बात होती जा रही है, जिस कारण प्रदेश में भय व आतंक का एक नया खराब माहौल पैदा होता जा रहा है."


उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद हर दिन हर नेता व मंत्री आदि रोज नई-नई बातें व घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में ठीक उसका उल्टा हो रहा है. बिना अनुमति के तथा नई परंपरा की शुरुआत करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को अब अपनी कथनी व करनी में अंतर को समाप्त करके प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को जनहित में बेहतर बनाना होगा.