कानपुर: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिला समन्वय की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचे. सर्किट हॉउस में जिला समन्वय की बैठक में उन्होंने कहा कि बूथों पर मुख्यमंत्री, मैं स्वयं ,सांसद और विधायक जाकर मतदाता बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा अगर नगर निगम और ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची को देखा जाये तो अभी 52 लाख मतदाता बनाना बाकी है. इन्हीं मतदाताओं पर बीजेपी की नजर होनी चाहिए. अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी.
डिप्टी सीएम ने बताया कि 5,6,7 सितम्बर को विशेष बूथ अभियान चलाया जायेगा. जिसमें सभी मुख्यमंत्री गणमान्य और कार्यकर्ता बूथ-बूथ जाकर मतदाताओं को जोड़ने का काम करेंगे. इस बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केसव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 को लक्ष्य मानकर, बूथ बनाकर संगठन को मजबूत करना है. इसके साथ ही उन्होंने समन्वय समिति के सदस्यों से विस्तार से कार्यो की जानकारी जुटाई और दिशा निर्देश जारी किये.
केशव ने कहा कि हमने गणना की है कि नगर निगम और ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के हिसाब से 52 लाख मतदाता बनाए जाना बाकी हैं. उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर बूथों की ग्रेडिंग का भी काम करना है. केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों का भी लाभ पहुंचाने का काम करना है. वहीं विकास कार्यो की गति को तेजी करने की भी जरूरत है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी हमारे पास चेहरा हैं एसपी, बीएसपी और कांग्रेस गठबंधन कर लें तो भी बीजेपी का विजयरथ नहीं रोक पाएंगी.
बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. जो बताएंगे कि वहां प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और अमित शाह की रणनीति काम आई या नहीं.
आंकड़ों के मुताबिक 52 लाख लोग मतदाता बनना बाकी हैं, उन पर रहे नजर: केशव मौर्य
एबीपी न्यूज
Updated at:
03 Oct 2018 07:27 PM (IST)
डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर नगर निगम और ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची को देखा जाये तो अभी 52 लाख मतदाता बनाना बाकी है. इन्ही मतदाताओं पर बीजेपी की नजर होनी चाहिए. अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -