लखनऊ: केरल में बाढ़ का कहर जारी है. केरल में अब तक बाढ़ और बारिश से 357 लोगों की मौत हो चुकी है. जहां सारा देश केरल की मदद के लिए आगे आ रहा है वहीं यूपी पुलिस ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने अपने पुलिसकर्मियों से एक दिन का वेतन देने की अपील की है ताकि संकट ग्रस्त लोगों की मदद की जा सके.


डीजीपी ओपी सिंह ने साथियों से अपील करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है,''बाढ़ के कारण भारी जान और माल के नुकसान से मैं दुखी हूं. उत्तर प्रदेश पुलिस केरल की जनता की सुरक्षा और बेहतरी की कामना करती है. इसके साथ उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वे अपना एक दिन का वेतन केरल बाढ़ राहत के लिए दान दें.''





बाढ़ से केरल के 14 में से 13 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं

बता दें कि बाढ़ से केरल के 14 में से 13 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. हालांकि सूबे के सभी जिलों में जारी रेड अलर्ट वापस ले लिया गया है. यानि अब बारिश से थोड़ी राहत की उम्मीद है. दक्षिणी राज्य में इस साल के मानसून के दौरान नौ अगस्त से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में अलुवा, चलाकुडी, अलप्पुझा, चेंगन्नूर और पथनामथित्ता जैसे इलाके शामिल हैं, जहां बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और बचाव दलों ने बहुत से लोगों को बचाया है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है 15 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा


इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री अलग से भी भेजी जाएगी.


साल 1924 के बाद पहली बार केरल में इतनी खतरनाक बाढ़ आई है


बता दें कि केरल, पिछले सौ साल में सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. अब तब बाढ़ में तीन सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. साल 1924 के बाद पहली बार केरल में इतनी खतरनाक बाढ़ आई है. कोच्चि एयरपोर्ट से 26 अगस्त तक के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ट्रेन और मेट्रो सेवाओं भी बंद हैं.