यूपी: डीजीपी ओपी सिंह ने सिपाहियों की खुदकुशी को लेकर ABP न्यूज से की खास बातचीत
ओपी सिंह ने कहा कि सिपाहियों को तनावमुक्त करने के लिए हमने बहुत से बदलाव किए हैं. उनके मुताबिक प्रदेश के हर थाने में स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं. जिनमें योगा, काउंसलिंग और मेडीटेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में आज सिपाहियों की खुदकुशी को लेकर बात की. डीजीपी ने कहा कि विभाग में बहुत सी खुदकुशी पारिवारिक कारणों से हुई है ना कि नौकरी में आने वाली परेशानियों की वजह से. ओपी सिंह ने कहा कि सिपाहियों को तनावमुक्त करने के लिए हमने बहुत से बदलाव किए हैं. उनके मुताबिक प्रदेश के हर थाने में स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं. जिनमें योगा, काउंसलिंग और मेडिटेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
लखनऊ में एक कांस्टेबल द्वारा एपल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसके लिए हम सिस्टम ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) पर ध्यान दे रहे हैं. पहले भी विवेक तिवारी हत्याकांड के पीछे पेशेवर प्रशिक्षण की कमी को जिम्मेदार बताया था उन्होंने कहा था कि सूबे के सिपाहियों के लिये ‘रीफ्रेशर कोर्स’ चलाने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने भी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को होने वाला मानसिक तनाव कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस महकमे को समय-समय पर उनकी काउंसलिंग करने के निर्देश दिए थे.
अदालत ने राज्य सरकार की एजेंसियों से यह भी कहा था कि वह पुलिस को जनता के प्रति अधिक मित्रवत बनाएं ताकि हाल में लखनऊ में एपल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की एक पुलिसकर्मी द्वारा की गई हत्या जैसी वारदात दोबारा न हो.
वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर कहा कि पुलिसकर्मियों की कार्यसंस्कृति को बेहतर बनाने के लिये समय-समय पर उनके प्रशिक्षण की सुचारु व्यवस्था की जाएगी. पुलिसकर्मी भी अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सकेंगे, जिससे वे तनाव रहित होकर कार्य कर सकें.