एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का दावा- पिछले छह महीने में कम हुआ है अपराध का ग्राफ
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि पिछले छह महीने में सूबे में हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती जैसे अपराध के मामलो में गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराध को कम करने के लिये प्रयासरत है तथा हमारा मुख्य ध्यान बेसिक पुलिसिंग पर है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि पिछले छह महीने में सूबे में हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती जैसे अपराध के मामलो में गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराध को कम करने के लिये प्रयासरत है तथा हमारा मुख्य ध्यान बेसिक पुलिसिंग पर है.
उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ने 5677 अपराधियों की गिरफ्तारी की है जिसमें 2068 इनामी हैं जबकि 62 मुठभेड़ में मारे गये हैं. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पिछले छह महीने के आंकड़ों के आधार पर बताया कि डकैती, लूट, गृहभेदन, बलवा, फिरौती के लिये अपहरण तथा बलात्कार जैसे मामलों में गिरावट आई है.
ऐसे बदलेगा यूपी पुलिस का चेहरा
पुलिस की इमेज जनता में ठीक बने इसके लिए यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने एक ग़ैर परम्परागत तरीक़ा अपनाया है. सूबे में हर छह महीने में अच्छा काम करने वालों सिपाहियों को सुपर कॉप का तमग़ा मिलेगा. डीजीपी ने पिछले छह महीने बेहतर काम करने वाले 68 सिपाहियों के साथ ढाबे पर खाना खाया, उनका दुःख दर्द सुना, काम करने के तरीके पर सुझाव मांगा और उनकी हौसला अफ़ज़ाई की.
डिजिटल वालंटियर्स करेंगे मदद
बेहतर कानून व्यवस्था के लिए यूपी पुलिस अब एक और प्रयोग करने जा रही है. पुलिस अब डिजिटल वालंटियर्स के सहारे सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. इसके तहत कुल 1469 थाने जोड़े जाएंगे. पुलिस खास तौर से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफ़वाहों और उससे बिगड़ती क़ानून व्यवस्था ख़ासकर मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए ये कर रही है.
यूपी के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक़ यूपी पुलिस की वेबसाइट पर इसका फ़ार्म है कोई भी जागरूक नागरिक अपनी जानकारी देकर भर सकता है, इस तरह से हर थाने में 250 वालंटियर्स बनाए जाएंगे. पुलिस का प्रयास है कि हर गांव, क़स्बा, वार्ड या मोहल्ले में दो वालंटियर्स ज़रूर हों. इस तरह से पूरे उत्तर प्रदेश में लगाम लगाने के लिए 3.5 लाख डिजिटल वालंटियर्स बनाए जाएंगें.
यूपी की इन बड़ी खबरों को भी पढ़ें-
हमें गले लगाने से पहले राहुल गांधी दस बार सोचेंगे: योगी आदित्यनाथ
बीएसपी की नहीं है कोई वेबसाइट, ना ही सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट है: मायावती
आज़म खान की मुसलमानों से अपील, सलामती चाहते हैं तो तुरंत बंद कर दें डेयरी बिजनेस
विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- अगर गौ हत्या नहीं रुकी तो मॉब लिंचिंग भी नहीं रुकेगी
कितनी पार्टियां होंगी महागठबंधन में शामिल, कौन होगा चेहरा और किसको मिलेंगी कितनी सीटें?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion