लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच खबर आई थी कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. लेकिन जानते हैं इस बैठक में क्या हुआ? मीटिंग से बाहर निकले डीजीपी ओपी सिंह के मुताबिक इस बैठक में बढ़ते क्राइम पर कोई चर्चा ही नहीं हुई. इस बैठक में डीजीपी के अलावा एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार और पुलिस विभाग के आला अधिकारी शामिल थे.
मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गृह समेत वो अधिकारी भी थे जो क्राइम पर निगाह रखते हैं. लेकिन सामने आ रहा है कि ये बैठक बजट को लेकर रखी गई थी, जिसमें चल रहे और आने वाले प्रोजेक्टों पर चर्चा हुई. ये निर्देश दिया गया कि सभी काम सही समय पर पूरे हों जाएं लेकिन क्राइम को लेकर किसी तरह की चर्चा ही नहीं हुई. यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि बैठक तो बजट को लेकर थी क्राइम पर तो चर्चा ही नहीं हुई.
बता दें कि यूपी में कोहराम मचा हुआ है. कहीं रेप, कहीं हत्या तो कहीं छेड़खानी. कोई जिंदा जला रहा है, कोई खुद जिंदा जलने के लिए मजबूर हो रहा है. खासकर वेस्टर्न यूपी के जिलो में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ऐसा कहा जा रहा था कि अपराध की इन घटनाओं को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीनियर आईपीएस अफसरों की बैठक बुलाई थी. प्रदेश में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रही घटनाओं की वजह से योगी पर लगातार राजनीतिक हमले हो रहे हैं.