कानपुर. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुई आठ पुलिसकर्मियों की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि जल्द ही हम मामले की तह तक पहुंचेंगे.


अवस्थी ने शुक्रवार को कहा, ''पुलिस कार्रवाई हो रही है और दो अपराधी मुठभेड़ में मारे भी गये हैं. टीमें अभी भी कार्यरत हैं. सीमाएं सील कर दी गई हैं और एसएसपी कई टीमों का 'सुपरविजन' कर रहे हैं. कार्रवाई में यहां की और लखनऊ से आयी एसटीएफ की टीम भी लगी हुई है. हम जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेंगे और अपराधियों को जेल पहुंचाएंगे.''


'घटना के पीछे गहरी साजिश'
इस घटना के पीछे डीजीपी ने गहरी साजिश का अंदेशा जताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी और पुलिस के कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर पर ये कायराना हमला अपराधी तत्वों द्वारा किया गया है और हमला करने के बाद वे भाग गए. यहां जो हमारी पुलिस पार्टी आयी थी, उसको साजिश के तहत... अर्थ मूवर मशीन से रास्ता रोका गया और अंधेरे का फायदा उठाकर हमला किया गया. इस घटना के पीछे गहरी साजिश है.


उन्होंने कहा कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए पता लगाया गया रहा है कि योजना कैसे बनी और वारदात कैसे हुई, इसके पीछे कौन है? डीजीपी अवस्थी से जब पूछा गया कि क्या वारदात में एके-47 का इस्तेमाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि कौन से हथियारों का इस्तेमाल अपराधियों ने किया.


गौरतलब है कि कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र में देर रात अपराधियों के साथ मुठभेड में पुलिस उपाधीक्षक सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पांच पुलिसकर्मी, होमगार्ड का एक जवान और एक आम नागरिक घायल भी हुए हैं.


ये भी पढ़ें:


कानपुर मामला : विपक्षी दलों के निशाने पर योगी सरकार, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग