लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पेट्रोल-डीजल पर वैट में दी गयी राहत वापस लेने के विरोध में कांग्रेस कल 21 अगस्त को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर वैट बढ़ाये जाने के विरोध में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि एक ओर जहां रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर वैट की दरों में अचानक वृद्धि करके आम जनता एवं किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है.
राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान एवं कमजोर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करती रही है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि पिछले साल अक्टूबर में तेल पर वैट की दरों में ढाई रुपये की कटौती किये जाने से सरकार को अब तक 3000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, लिहाजा सरकार को पुरानी दरें लागू करनी पड़ी हैं.
संयुक्त निदेशक (वाणिज्य कर) मनोज कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में चार अक्टूबर 2018 को पेट्रोल की कीमत 83.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.64 रुपये प्रति लीटर हो जाने पर वैट में ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी की गयी थी. उसी दिन केन्द्र सरकार ने भी आबकारी कर में डेढ़ रुपये प्रति लीटर और तेल कम्पनियों ने एक रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. इससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को कुल पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिली थी.
यूपी के वित्त मंत्री समेत 5 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल होना है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार