लखनऊ: मशहूर फ़िल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा इन दिनों प्रयागराज में हैं. पिछले दो दिनों से वे कुंभ मेले में हैं. झा अखाड़ों के साधु संतों से मिल रहे हैं. नागा साधुओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं. वे अपनी टीम के साथ सवेरे से लेकर शाम तक दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ में घूमते रहते हैं. उन्होंने बताया कि वे एक फ़िल्म पर काम कर रहे हैं. जिसकी कहानी में कुंभ भी एक किरदार की तरह है.


प्रकाश झा की इस नई फ़िल्म का नाम सत्संग है. उन्होंने फ़िल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बहुत कुछ तो नहीं बताया. लेकिन ये जानकारी दी कि फ़िल्म के हीरो की एंट्री कुंभ से होगी. इसी लिए वे प्रयागराज आए हुए हैं. फ़िल्म के स्टार कास्ट को वे अभी गोपनीय रखना चाहते हैं. सत्संग की शूटिंग अक्टूबर के महीने में प्रयागराज में शुरू होगी. झा के मुताबिक़ इसके लिए संगम किनारे बड़ा सेट लगेगा. जिसमें 6 हज़ार कलाकारों की ज़रूरत पड़ेगी. सेट इस तरह तैयार किया जाएगा जिससे लगे कि कुंभ मेला लगा हुआ है.


प्रकाश झा एक अलग तरह की फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. जिसकी कहानी ‘रियल’ होती है . जिसे वे बख़ूबी रील पर पिरोते हैं. उन्हें कई नेशनल और फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड मिल चुका है. गंगाजल, अपहरण और दामुल के लिए प्रकाश को नेशनल अवार्ड मिल चुका है.


राजनीति फ़िल्म बनाने वाले प्रकाश झा राजनीति में भी क़िस्मत आज़मा चुके हैं. वे लगातार तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़े. लेकिन क़िस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. आख़िरी चुनाव उन्होंने बेतिया से 2014 में रामविलास पासवान की टिकट पर लड़ा, लेकिन हार गए. कभी नीतीश कुमार के क़रीबी रहे प्रकाश झा ने अब राजनीति से तौबा कर ली है. अब वे फ़िल्म बनाने में ही पूरा ध्यान लगाए हुए हैं. 66 साल के प्रकाश झा बिहार के पश्चिमी चंपारन जिले के रहने वाले हैं.