लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन फिलहाल होता नजर नहीं आ रहा, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने उन सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जहां कांग्रेस के सिटिंग विधायक हैं.  हालांकि एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम जन मन धन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस साइकिल पर बैठना चाहती है, जल्दी ही इसकी घोषणा हो जाएगी.


कांग्रेस के हाथ से छूटने वाली है साइकिल ?


क्या राहुल गांधी यूपी में साइकिल की सवारी करने की जो बात सोच रहे है वो पूरी नहीं होने वाली ? सवाल इसलिए क्योंकि समाजवादी पार्टी जिस तरह से उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है, उससे तो लगता नहीं कि वो कांग्रेस से गठबंधन को लेकर गंभीर है.  हालांकि एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम जन मन धन में कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस का मन पूरा है यूपी में साइकिल की सवारी करने का.


कांग्रेस उम्मीद में है कि वो साइकिल पर बैठ जाएगी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने तो उन नौ सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जिन पर फिलहाल कांग्रेस का कब्ज़ा है. दरअसल



सीट बंटवारे को लेकर फंसा है पेंच


कांग्रेस चाहती है कि उसे 100 से ज्यादा सीटें दी जाएं, जबकि समाजवादी पार्टी 54 से 74 सीट ही देने को तैयार है. वैसे सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक, ना तो आज़म खान और ना ही मुलायम सिंह यादव ही कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते हैं.  हां अखिलेश और राहुल गांधी ही गाहे बगाहे गठबंधन की ओर इशारे करते रहे हैं.


यह भी पढ़ें


यूपी चुनाव: अखिलेश ने जारी की 191 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, शिवपाल का नाम भी शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट


गठबंधन में 'गांठ' के बीच, अखिलेश यादव ने खेला ये बड़ा दांव!


यूपी: सवालों में घिरा गठबंधन, एसपी की पहली लिस्ट में कांग्रेस की सीट पर भी उम्मीदवार


यूपी: एक दिन में अखिलेश यादव की दूसरी लिस्ट, 18 और उम्मीदवारों को मैदान में उतारा


क्या यूपी में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है समाजवादी पार्टी?