कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर अमित शाह का वार, जनसभा में बोले- ‘शहज़ादों ने देश और यूपी को लूटा’
मेरठ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नए गठबंधन पर जमकर वार किया. अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव को शहजादा बताते हुए कहा कि दोनों शहजादों ने देश और यूपी को लूटा है.
अमित शाह ने कहा, ‘’यूपी में दो शहज़ादे साथ आए हैं, जिसमें से एक ने देश को लूटा और दूसरे ने प्रदेश को, अब दोनों मिलकर यूपी को लूटना चाह रहे हैं.’’ शाह ने आगे कहा, ‘’यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति समाप्त हो गई है. यहां पर ‘पैसे लो और ऑर्डर करो’ की स्थिति है.’’ अमित शाह ने ट्वीट करते यूपी में कानून व्यवस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, '' यूपी में प्रतिदिन 24 रेप,13 मर्डर,33 अपहरण,19 दंगे और 136 चोरियां और कुल 7650अपराध की घटनाएं होती है, आज यूपी देश का क्राइम कैपिटल बन गया है.''UP mein do shahzade saath aaye hain, jisme ek ne desh ko loota aur dusre ne pradesh, ab dono mil kar UP ko lootna chaah rahe hain: Amit Shah
— ANI UP (@ANINewsUP) February 3, 2017
यूपी में प्रतिदिन 24 रेप,13 मर्डर,33 अपहरण,19 दंगे और 136 चोरियां और कुल 7650अपराध की घटनाएं होती है,आज उ.प्र देश का क्राइम कैपिटल बन गया है — Amit Shah (@AmitShah) February 3, 2017
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’राहुल बाबा बोलते हैं, ढ़ाई साल में कश्मीर में गोलीबारी में क्या फर्क पड़ा ?’’ शाह ने कहा, ‘’आपको फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि, आपकी आंखों पर इटालियन चश्मा लगा है.’’
बीजेपी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘’बीजेपी के घोषणापत्र में हमने कहा है कि किसानों का समपूर्ण लोन माफ किया जाएगा और उनके ऊपर लगे ब्याज को भी माफ कर दिया जाएगा.’’
शाह ने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों की सरकारी जमीन पर कब्जा किया है उसे हम पंद्रह दिन के अंदर मुक्त करने का काम करेंगे.