लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार, कांग्रेस और यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर एक के बाद एक कई हमले किए. मायावती ने आरएसएस के आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता सबक सिखाएगी. आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने कल आरक्षण खत्म करने का बयान दिया था.


आरक्षण पर बयान के बाद बढ़ा बवाल, मनमोहन वैद्य ने दी सफाई


दलितों और अन्य पिछडे वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी बीजेपी- मायावती


बसपा सुप्रीमो मायावती ने आशंका जताई कि बीजेपी सरकार बिना कोई देरी किए दलितों और अन्य पिछडे वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण को खत्म कर देगी या इसे निष्प्रभावी बना देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पर लगाम कसने के लिए अल्पसंख्यक बसपा को वोट दें.


मनमोहन वैद्य के बयान पर घिरी बीजेपी, कांग्रेस बोली पीएम मांगे माफी


मायावती ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि केंद्र की नीतियों से जनता में गुस्सा है, अब जनता को ही चुनाव में सही फैसला लेना होगा.


मायावती ने साधा सपा-कांग्रेस पर निशाना


मायावती ने गठबंधन के मसले पर सपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘’एसपी से गठबंधन को बेचैन कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है.’’ उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बन गए हैं अखिलेश. कांग्रेस ने दागी चेहरे को सीएम मान लिया है.’’


मायावती ने कांग्रेस को नसीहत दी कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज, अराजकता फैलाने वाली, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों, साम्प्रदायिक तत्वों को संरक्षण देने वाली और बीजेपी से मिलीभगत करने वाली सपा के साथ कांग्रेस को गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.


पुत्र मोह में मुलायम ने शिवपाल का अपमान किया- मायावती


मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश की ‘‘असफलताओं’’ से ध्यान भटकाने के लिए अपने भाई शिवपाल को बलि का बकरा बनाया है. उन्होंने कहा कि पुत्र मोह में मुलायम ने अपने भाई शिवपाल को अपमानित किया है.