वाराणसी : दिन में मेगा शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शाम को सभा को संबोधित किया. वाराणसी के टाउन हॉल में उन्होंने सभा में चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान पीएम मोदी ने 'बिजली' पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. उन्होंने बिजली के तारों से लेकर उसकी आपूर्ति तक को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही नए वादे भी किए.

यह भी कह डाला कि जैसे ही कुछ लोग मंदिर पहुंचे बिजली चली गई

बिजली का जिक्र करते हुए ही उन्होंने यह भी कह डाला कि जैसे ही कुछ लोग मंदिर पहुंचे बिजली चली गई(गौरतलब है कि अखिलेश-राहुल के रोड-शो के दौरान बिजली चली गई थी). पीएम मोदी ने कहा कि ईश्वर के पास ताकत है और भोले बाबा ने अपने संकेत से साबित कर दिया कि बिजली को लेकर क्या स्थिति है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बनारस के नागरिकों ने 9 लाख से ज़्यादा LED बल्ब लगा दिए हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला, कहा- भैंस खोज सकती है यूपी पुलिस, रेप आरोपी प्रजापति को नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि ये जो चारों ओर बिजाली के तारों का जंजाल है, उससे वे मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने दावा किया कि इस पर काम चल रहा है. साथ ही छह सौ करोड़ की लागत से भूमिगत केबल का काम बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि एक लाख परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें केबल के जंजाल से मुक्ति मिलेगी. साथ ही उन्होंने 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया.

काशी के 8 हज़ार घर बिजली के लटकते तारों से मुक्ति पा चुके हैं : पीएम

पीएम ने कहा कि काशी के 8 हज़ार घर बिजली के लटकते तारों से मुक्ति पा चुके हैं. सड़कों को लेकर भी उन्होंने बयान दिया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से आने वाली सड़क अब सही हो गई है, ये काम सबको दिखता है, लेकिन अखिलेश जी को नहीं दिखता है. उन्होंने राज्य सरकार पर सीधे तौर पर हमला बोला और काशी की कई समस्याओं का जिक्र किया.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला, कहा- भैंस खोज सकती है यूपी पुलिस, रेप आरोपी प्रजापति को नहीं

इससे पहले उन्होंने कहा कि काशी की आत्मा को भी बनाए रखना है

इससे पहले उन्होंने कहा कि काशी की आत्मा को भी बनाए रखना है लेकिन इसका कायाकल्प भी करना है. विरासत भी हो और WiFi भी हो. पीएम ने कहा कि 'नरेन्द्र मोदी भले ही प्रधानमंत्री हो, सांसद हो लेकिन वो पार्टी का कार्यकर्ता भी है.' उन्होंने कहा कि काशी अपने आप में मानवता का प्रतीक है. साथ ही कहा कि 'मैं काशी मैं अपने अंदर के कार्यकर्ता को ज़िंदा रखने का अवसर खोजता रहता हूं.'

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा भोजपुरी में बोलना चालू किया

इससे पहले वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा भोजपुरी में बोलना चालू किया. उन्होंने बोला 'आप सब हमार हव. फेन बाबा दर्शन भल और आप लोगन के आशीर्वाद से ही मिलल हव.' उन्होंने कहा कि 'आपके प्यार ने ही पीएम बनाया हमें. मैं चाहता तो काशी छोड़ बड़ौदा भी जा सकता था.'