Exclusive: यूपी चुनाव- बेटे पंकज सिंह के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे राजनाथ सिंह
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने बेटे पंकज सिंह के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. राजनाथ ने यह बात एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कही है. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के लिए प्रचार करने नोएडा पहुंचे थे. राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह इस बार नोएडा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, पहली बार पंकज सिंह को टिकट दिया गया है.
राजनाथ सिंह के बेटे मैदान में है, इसलिए जब यूपी में प्रचार के लिए कल राजनाथ सिंह निकल रहे थे, तब एबीपी न्यूज ने उनसे पूछा कि क्या बेटे के लिए भी प्रचार करने जाएंगे ?
राजनाथ सिंह के बेटे को टिकट दिए जाने के बाद विरोधियों ने परिवारवाद का मुद्दा उठाया था. शायद यही वजह है कि राजनाथ खुद बेटे के प्रचार के लिए नहीं जा रहे. वैसे राजनाथ के बेटे लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और अहम पदों पर भी रहे हैं. इससे पहले भी कई बार अलग-अलग चुनावों में उन्हें उम्मीदवार बनाने की चर्चा हुई, लेकिन उम्मीदवार नहीं बन पाए.
बीजेपी का परिवारवाद - पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह को अतरौली से टिकट दिया गया है. -गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट दिया गया -केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के बेटे अमित मिश्रा को भी टिकट मिला है - लालजी टंडन के बेटे आशुतोष गोपाल जी को भी टिकट मिला है - बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की बेटी से टिकट लेने में कामयाब रही हैं - बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक शरण को भी टिकट मिला है. यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: दलित-मुस्लिम फॉर्मूले पर मायावती, मुसलमानों से की वोट देने की अपील यूपी चुनाव: BJP ने फिर गरमाया लव जेहाद का मुद्दा, शनिवार को पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर वोटिंग PM मोदी पर अखिलेश का पलटवार, कहा- ‘हमें आता है ‘आंधी’ के बीच साइकिल चलाने का हुनर’ बिगड़े बोल: पीएम मोदी को आजम बोले ‘रावण’ तो मिश्रा ने कहा ‘यमराज’! अब मुलायम बोले- ‘अखिलेश ही होंगे अगले सीएम, SP-कांग्रेस के लिए करुंगा प्रचार’