लखनऊ: अखिलेश और कांग्रेस में गठबंधन की खबरों के बीच आज अखिलेश यादव उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी करेंगे. आज ही अखिलेश चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेंगे.

यूपी में पहले चरण के चुनाव में सिर्फ बाइस दिन बचे हैं, लेकिन अभी न तो समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का एलान किया है और न ही कांग्रेस में.

समाजवादी पार्टी में टिकटों के घमासान पर बोले शिवपाल, 'जसवंतनगर से ही लड़ूंगा चुनाव'

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन में एक नहीं दो पेंच हैं.

गठबंधन में पहला पेंच ये है कि कांग्रेस सौ से ज्यादा सीट चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है.

अखिलेश नहीं चाहते तो नहीं लड़ूंगा चुनाव: अतीक अहमद

गठबंधन में दूसरा पेंच अमेठी और रायबरेली को लेकर फंसा है, अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं. यही वजह है कि कांग्रेस यहां की सभी 10 सीटों पर दावा कर रही है.

2012 में अमेठी में दो सीटों पर जीती थी कांग्रेस

जिस अमेठी सीट के लिए अमिता सिंह और गायत्री प्रजापति के बीच तू-तू, मैं-मैं हो रही है उस अमेठी में विधानसभा की पांच सीटें हैं. 2012 में तीन सीटों पर एसपी और दो पर कांग्रेस की जीत हुई थी.

वहीं, रायबरेली और अमेठी को मिलाकार कुल दस सीटों पर समाजवादी पार्टी सिर्फ दो सीटों पर जीत पाई थी. सीटों की इस लड़ाई के बीच सच ये है कि गठबंधन दोनों पार्टियों की मजबूरी है इसलिए गठबंधन तो होगा लेकिन इसके लिए किसी पार्टी को तो कुर्बानी देनी ही होगी.