नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में वोटिंग के लिए महज पांच दिन का वक्त बचा है. यूपी में प्रचार अभियान अपने चरम पर है. नेता एक दूसरे पर इल्जाम लगाने का कोई मौके नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बनाम एसपी नेता राम गोपाल यादव का है.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल नोएडा में एक रैली के दौरान समाजवादी सरकार पर जमकर हमला बोला था. अमित कहा था कि बीजेपी की सरकार जब बनेगी तो समाजवादी पार्टी के गुंडो का इलाज किया जाएगा. अमित शाह ने कहा था, '' पश्चिमी यूपी के मां बाप अपनी बच्चियों को पढ़ाने के लिए दिल्ली के कॉलेजों में भेजते हैं. यहां लोग अपने इलाके में बच्चियों को कॉलेज इसलिए नहीं भेजते क्योंकि सपा के गुंडे उनकी बच्चियों को परेशान करते हैं. हमने तय किया है कि जब बीजेपी सरकार बनने के बाद एक एंटी रोमियो दल बनाकर इन सभी गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे.''


समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने अमित शाह की एसपी के गुंडों को उलटा लटकाने वाले बयान का जवाब दिया है. रामगोपाल ने कहा, ''जब लोग हारने लगते हैं तो इसी तरह के बहाने ढूंढते हैं. उनकी तो आदत है ऐसा करने की. उन्होंने गुजरात में तो सभ्य लोगों के साथ भी ऐसा किया था.'' रामगोपाल ने गठबंधन पर बीजेपी के हमले का बचाव करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री से तो पूरा देश डरा हुआ है.''


वहीं समाजवादी पार्टी नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भी अमित शाह बयान का जवाब दिया है. आजम खान ने एक रैली में कहा, ''मैं आपके सामने बीजेपी के अपराधियों की सूची लाया हूं. पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने 40% अपराधियों को टिकट दिया है.''