नई दिल्ली: सामजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी. आज सुबह 11 बजे पार्टी ऑफिस में सपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी करेंगे. गौरतलब है कि सपा आगामी चुनाव के लिए 210 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.


गठबंधन पर आज हो जाएगा 'फुल एंड फाइनल'


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो रहा है या नहीं आज इस बात का फैसला हो जाएगा. समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुताबिक गठबंधन नहीं हो रहा, जबकि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि आज इस पर स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी. दरअसल मामला सीटों को लेकर फंसे हुआ है. सपा नेता नरेश अग्रवाल के मुताबिक कांग्रेस ज्यादा सीटें मांग रही थी और अखिलेश उतनी सीटें देनें को तैयार नहीं थे.


कहां फंसा है पेंच
अखिलेश यादव ने पहले कांग्रेस को 85 सीटों का ऑफर दिया लेकिन कांग्रेस 150 सीटें मांग रही थी. इसके बाद अखिलेश ने कहा कि 100 सीटें फाइनल ऑफर है. इस पर कांग्रेस की ओर से कहा गया नहीं कम से कम 120 सीटें चाहिए. बस यहां पर बात फंस गई. अखिलेश 100 सीट से ज्यादा सीट देने के मूड में कतई नहीं हैं. कांग्रेस के नेता अभी गठबंधन की उम्मीद लगाए हैं तो समाजवादी पार्टी का कहना है कि गठबंधन की जिद कांग्रेस की ही थी.


कांग्रेस ने पहले दो चरणों के लिए 140 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. उसे उम्मीद थी कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन हो जाएगा पर फिलहाल इसकी कोई उम्मीद अब नज़र नहीं आ रही. देखना ये होगा कि आज इस पर क्या ऐलान होता है.